उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: खान मुबारक के गुर्गे की दो करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क - दो करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

पूरे प्रदेश में अपराधियों और उनके गुर्गों पर हो रही कार्रवाई की कड़ी में अम्बेडकरनगर प्रशासन ने भी सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में माफिया डॉन खान मुबारक के करीबी रेहान निवासी अमोला बुजुर्ग की बेशकीमती भूमि को आज कुर्क कर दिया गया.

Etv bharat
मौके पर मौजूद एसडीएम और पुलिस बल.

By

Published : Sep 30, 2020, 5:48 PM IST

अम्बेडकरनगर: जनपद में माफियाओं और उनके करीबियों पर प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में आज जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में माफिया डॉन खान मुबारक के करीबी रेहान निवासी अमोला बुजुर्ग की बेशकीमती भूमि को कुर्क कर दिया.

बताया जा रहा है कि रेहान खान मुबारक का खास गुर्गा है. खान मुबारक के नाम पर सम्पत्तियों का कारोबार करता था. वहीं आज इसकी अर्जित सम्पत्ति पर एसडीएम और कई थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई हुई. इस दौरान तकरीबन दो करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया.

एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि माफिया खान मुबारक के करीबी रेहान की लगभग साढ़े 9 विश्वा बेशकीमती भूमि जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है, उसे कुर्क कर दिया गया. रेहान की भूमि को धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया है. उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details