उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में जल संरक्षण की दबंगों ने उड़ाई धज्जियां, तालाब को ही सुखा दिया - जल संरक्षण के लिए तालाब का हुआ था निर्माण

अंबेडकरनगर में जल संरक्षण के लिए एक तालाब का निर्माण कराया गया था. अब उस तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और जल को भी सुखा दिया है.

etv bharat
दबंगों ने सुखा दिया तालाब

By

Published : Jul 18, 2022, 3:01 PM IST

अंबेडकरनगर:जल संरक्षण और तालाबों के रख रखाव के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में मछली व्यवसाइयों ने करीब 50 बीघे में बने तालाब को ही सुखा दिया है. तलाब से पानी इस तरह गायब हो गया है कि उसमें दरारें पड़ गई हैं. इसकी वजह से आसपास के इलाकों में पानी की कमी होने लगी है.

ग्रामीणों से जानकारी लेते संवाददाता

टांडा तहसील क्षेत्र में बलया जगदीश पुर और देवहट दो ग्राम सभाओं के बीच में मशहूर तालाब बलया देवहट स्थित है. कुछ महीने पहले इस तालाब का एक मछुआरा समिति के नाम पट्टा हो गया था. समिति के आड़ में जिले का एक चर्चित भूमाफिया यहां मछली का व्यवसाय करता है. पट्टा होने के कुछ ही दिनों बाद पहले तालाब के किनारे बड़ा बंधा लगा दिया गया और बड़े पंप लगाकर तालाब का पूरा पानी निकाल लिया. इससे तलाब सूख गया और में दरारें आ गई हैं. वहीं, अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: कन्नौज सांप्रदायिक बवाल: दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी करने के मामले में 100 लोगों पर FIR

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक कभी इस तालाब का पानी सूखा नहीं था. लेकिन इस बार इसे सुखा दिया गया. तालाब सूखने से खेतों की सिंचाई के लिए समस्या हो गई है. जानवरों को भी पानी नहीं मिल रहा है. बता दें कि यूपी में बारिश भी कम हो रही है. इससे नलकूप में जलस्तर भी नीचे चला गया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर जब टांडा एसडीएम विवेक वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अब यह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच के बाद करवाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details