अंबेडकरनगर: जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शनिवार को अंतर्जनपदीय 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार शातिर चोरों के पास से 6 लाख रुपये कैश, करीब 5 लाख के चोरी के गहने, एक तमंचा और 15 कारतूस बरामद किया गया है.
चोरी के कैश और हथियार के साथ तीन चोर गिरफ्तार - अंबेडकरनगर एसपी आलोक प्रियदर्शी
अंबेडकरनगर पुलिस ने शनिवार को 3 अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए कैश, करीब 5 लाख के चोरी के गहने, एक तमंचा और 15 कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबित गिरफ्तार चोरों ने जनपद अंबेडकरनगर के अकबरपुर, भीटी अहिरौली थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चोर लखीमपुर खीरी और बहराइच जिले के रहने वाले हैं. इन चोरों में शामिल युवक कांता राम के खिलाफ लखनऊ, खीरी और बहराइच जिलों में चोरी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार चोर आसपास के जनपदों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है कि और किन वारदातों में ये लोग शामिल रहे हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक