अंबेडकरनगर :महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला अस्पताल में अभी तक वेंटिलेटर का संचालन शुरू नहीं हो सका है. ऑक्सीजन पाइप लाइन के अभाव में अस्पताल में लगे वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं. इसके लिए पैसा आड़े आ रहा है. वहीं, प्रशासन विपक्ष के नेताओं द्वारा दिए पैसे से कार्य कराना ही नहीं चाह रहा है. सियासत के फेर में मरीजों की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं.
पूर्ववर्ती बसपा सरकार में वर्ष 2008 में जिला अस्पताल का संचालन शुरू हुआ था. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला अस्पताल में 10 वेंटिलेटर का आईसीयू वार्ड बनाया गया था. मरीजों की सुविधा के मद्देनजर सरकार ने 10 वेंटिलेटर जिला अस्पताल को दिया था लेकिन अभी तक उसका संचालन शुरू नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि वेंटिलेटर संचालन के लिए वार्ड में जरूरी ऑक्सीजन पाइप लाइन अभी तक नहीं लगाई गई है. बजट के अभाव में इसका काम लटका हुआ है.
कटेहरी विधायक ने दिया था 15 लाख
जिला अस्पताल में वेंटिलेटर में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने के लिए कटेहरी के विधायक लालजी वर्मा ने डेढ़ माह पहले अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये प्रशासन को दिए थे. इसमें से 9 लाख जिला अस्पताल के सीएमएस के खाते में भेज दिया गया था. धनराशि मिलने के बावजूद अभी तक अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने का कार्य नहीं शुरू कर सका. कोरोना की तीसरी लहर आने की आहट है. ऐसे में वेंटिलेटर का संचालन शुरू न होने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं.