अम्बेडकरनगर : जिले में चाइना मंझे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. रोक के बावजूद भी पतंगबाजी में लोग बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से कई बार लोग इसकी चपेट में जख्मी हो जाते हैं और कई बात को उनकी जान पर भी बन आती है. रविवार शाम को भी एक युवक की मौत चाइनीज मांझे के कारण हो गई. इस मामले में ईटीवी की खबर के बाद जिला प्रशासन नींद से जागा है और टांडा नगर में मंझे का कारोबार करने वाले दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में पुलिस प्रशासन ने कुछ माल भी जब्त किया है.
अम्बेडकरनगर : ETV भारत की खबर के बाद जागा प्रशासन, चाइनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने की छापेमारी - टांडा नगर न्यूज
अम्बेडकरनगर में रविवार को चाइनीज मांझे के चपेट में आने से एक युवक की मौत के बाद नींच से जागे पुलिस प्रशासन ने सोमवार को जिले के टांडानगर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. टांडा एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि मांझा के कारोबार और प्रयोग पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के बजदहिया गांव निवासी गौतम रविवार की शाम को अपनी बहन को लेकर मोटरसाइकिल से उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था. गौतम अभी अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर बने ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि कटी पतंग में लगा मंझा गौतम के गले मे फंस गया. जब तक गौतम और उसकी बहन कुछ समझ पाते तब तक गौतम का गला कट गया. घायल अवस्था मे सड़क पर गिरे गौतम को राहगीरों ने सड़क के किनारे बैठा कर घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस उसे हॉस्पिटल पहुंचाती तब उसकी मौत हो गयी. इसके बाद चाइनीज मांझे से युवक की मौत और जिले में चल रहे चाइनीज मांझे के अवैध कारोबार पर प्रशासन की शिथिलता को लेकर ईटीवी भारत ने खबर चलाई थी, जिसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने एसडीएम अभिषेक पाठक और टांडा सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ नगर में छापेमारी शुरू कर दी है. कुछ दुकानों से कुछ माल भी जब्त किया है.
टांडा एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि मांझा के कारोबार और प्रयोग पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है, यदि किसी दुकान पर चाइनीज मांझा मिला तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : सावधान! चाइनीज मांझा बेचने वालों पर लगेगा रासुका