अंबेडकर नगर: जिले में ग्राम पंचायत अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में अधिकारी कह रहा है कि पैसा लाओ और काम कराओ. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है. मामला जिले के कटेहरी विकास खंड का है.
अंबेडकर नगर: रिश्वत लेते ग्राम पंचायत अधिकारी का वीडियो वायरल - डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में ग्राम पंचायत अधिकार का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ ने पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
कटेहरी विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी रवींद्र वर्मा अपने कार्यालय में एक पीड़ित से काम के बदले रिश्वत मांग रहा था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में नजर आ रहा है कि रिश्वत मांगने में एक सफाईकर्मी भी अधिकारी की मदद करता दिख रहा है. इसके साथ ही अधिकारी यह कहता नजर आ रहा है कि सीधा पैसा लाओ और सीधा काम करवाकर जाओ. डीपीआरओ शेष देव पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी रवींद्र वर्मा का रिश्वत लेते वीडियो सामने आया है, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत को इस मामले की जांच सौंपी गई है.