उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ - मोदी सरकार की योजनाएं

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसा ही एक परिवार जिले के बीबीपुर सिटकहा में है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार के पास रहने और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है.

अंबेडकरनगर.

By

Published : Jul 7, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले के भीटी तहसील क्षेत्र में बीबीपुर सिटकहा निवासी राम सुबरन का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. इस परिवार को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा. परिवार वालों का कहना है कि उनके पास न तो रहने के लिए घर है और न दो वक्त की रोटी मिल पाती है. इतना ही नहीं परिवार की आमदनी भी इतनी नहीं है कि वह अपनी बेटी को स्कूल भेज सके.

जानकारी देते संवाददाता.
  • राम सुबरन पत्नी संग मजदूरी कर अपने परिवार के जिंदगी चला रहे हैं.
  • पुत्र -पुत्री और पत्नी संग छप्पर में निवास करते हैं सुबरन, जिसमें हल्की सी बारिश में पानी भर जाता है.
  • सरकार ने गैस सिलेंडर तो दिया लेकिन घर में पर्याप्त मात्रा में राशन की व्यवस्था नहीं है.
  • खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन भी बराबर नहीं मिलता.
  • गरीबी के चलते महीने में 10 से 15 दिन एक टाइम ही परिवार को भरपेट भोजन मिलता है.
  • आर्थिक तंगी के चलते बेटी मनीषा को बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
  • सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते सरकारी योजनाएं गरीबों तक नही पहुंच पा रही हैं.

सुबरन का परिवार बहुत गरीब है. इसके पास खेत नहीं है. मजदूरी करके जिंदगी गुजार रहे हैं. राशन मिलता है, लेकिन बराबर वो भी नहीं मिलता. इस परिवार को सरकारी योजनाएं भी नहीं मिल रही हैं. अधिकारियों से बात हुई है, जल्द ही सुविधाएं मिलेंगी.
कन्हैया वर्मा, ग्राम प्रधान

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details