अंबेडकरनगर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य किए तकरीबन एक साल का समय बीत चुका है. लेकिन, अंबेडकरनगर में अभी किसी भी बड़े अधिकारी के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है.
सरकारी अधिकारी ही सरकार के आदेशों की उड़ा रहे हैं खिल्ली, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के भर रहे हैं फर्राटे - हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
अंबेडकरनगर में सरकारी अधिकारी ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है. यहां अधिकारी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ही फर्राटे भर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:गांव में शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने डीएम कार्यालय घेरा, बोलीं- जिंदगी खराब कर रही है सरकार
परिवहन विभाग भी आम लोगों पर तो कार्रवाई करता है लेकिन बात जब बड़े अधिकारियों की आती है तो वह किनारा कस लेता है. आरआई विपिन कुमार का कहना है कि है सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिले के अधिकारियों के वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, इस सवाल पर उनका कहना है कि हो सकता है आवेदन किया हो और प्रोसेस में हो.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप