उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा-द केरल स्टोरी में कुछ गलत नहीं, अंबेडकरनगर में किया चुनाव प्रचार - अंबेडकरनगर में निकाय चुनाव

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने भी फिल्म द केरल स्टोरी का समर्थन किया है. अंबेडकरनगर में निकाय चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता के पक्ष में प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 12:52 PM IST

अंबेडकरनगर : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सोमवार को अंबेडकरनगर पहुंचे और निकाय चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता के पक्ष में प्रचार प्रसार किया. केंद्रीय मंत्री ने एक तरफ सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया. वहीं विपक्ष पर निशाना भी साधा. कौशल किशोर ने फिल्म द केरल स्टोरी पर कहा कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें कुछ गलत नहीं है. फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए.



कर्नाटक में आए सर्वे में भाजपा की कम सीटें आने के सवाल पर कौशल किशोर ने कहा कि बहुत बार ऐसा होता है कि होता कुछ और है दिखाया जाता कुछ और है. कर्नाटक में हम चुनाव जीतेंगे. मोदी और योगी की जनसभाओं में आप ने देखा है कि जनसमूह उमड़ रहा है. इससे साफ जाहिर है कि भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी. फ़िल्म द केरला स्टोरी के विरोध पर मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कौशल किशोर ने कहा कि जो लोग इस फ़िल्म का विरोध कर रहे हैं वे पक्षपात कर रहे हैं और जिन्होंने बालिकाओं को एक साजिश के तहत गुमराह कर उत्पीड़न किया उनका समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है. पीड़ित बालिकाओं के दर्द को दिखाया गया है. कौशल किशोर ने कहा कि इसका विरोध नहीं करना चाहिए.

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर भाजपा के रुख को साफ करते हुए केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यदि अब इसमें सियासत हो रही है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध जंतर मंतर पर हो रहे धरने पर कहा कि इस पूरे मामले को देखा जाय तो कहीं न कहीं ये लग रहा है कि यह बवाल अध्यक्ष पद को लेकर हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो भी आरोप लगे हैं उन पर हमारे सांसद अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने खुद कहा है कि यदि इस मामले में एक भी बात सिद्ध कर दें तो वो फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं. अभी तक कोई पार्टिकुलर सामने नहीं आया है जो कहे कि मेरे साथ गलत हुआ है.

मणिपुर में हुए विवाद की घटना पर कौशल किशोर ने कहा कि इस मामले में कुछ न कुछ कार्रवाई होगी. केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि इतनी बड़ी घटना कहीं इंटेलाइजेस का फेल होना तो नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि कभी कभी कुछ घटनाएं अचानक से हो जाती हैं. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अकबरपुर नगर पालिका परिषद से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी सरिता गुप्ता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में युवक की ईंट से कुचलकर हत्या, कुत्ते ने मुंह में भर लिया खून

ABOUT THE AUTHOR

...view details