उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: परिवार पर आया संकट भी नहीं तोड़ पाया कोरोना फाइटर्स का हौसला - ambedkar nagar doctors

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में कोरोना फाइटर्स को दोहरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां कोरोना मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी तरफ माता पिता के कोरोना पीड़ित होने पर पुत्र धर्म भी निभा रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स डॉ बखूबी निभा रहे फर्ज.
कोरोना वॉरियर्स डॉ बखूबी निभा रहे फर्ज.

By

Published : Aug 23, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर :डगर तो कठिन है, लेकिन इस संकट काल में अपने मजबूत इरादों के साथ ये डॉक्टर बखूबी अपने फर्ज और पुत्र /पुत्री धर्म का निर्वहन कर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

दरअसल, जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. ज्योत्सना इस समय कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं, लेकिन इनके माता-पिता और भाई भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जो इसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. परिवार पर आई आफत के बावजूद भी ज्योत्सना के कदम लड़खड़ाए नहीं. वो और मजबूत इरादों के साथ अस्पताल में आने वाले मरीजों की बखूबी देखभाल कर रही हैं.

इसी मेडिकल कॉलेज के ही डॉक्टर प्रभात शाह भी कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं. इनकी भी मां कोरोना पीड़ित हैं, लेकिन डॉ प्रभात पहले आम मरीजों को देखते हैं. उसके बाद समय निकालकर अपनी माता की सेवा भी कर रहे हैं. डॉक्टर के फर्ज में पुत्र धर्म आड़े न आये इसका ख्याल भी रख रहे हैं.

वहीं अस्पताल में तैनात इन कोरोना फाइटर्स डाक्टरों का स्पष्ट कहना था कि हमें बेटा होने का धर्म तो निभाना है, लेकिन साथ ही यहां आने वाले सभी मरीजों के हम लोग ही माता पिता हैं. इसलिए उनका ख्याल रखना हमारा फर्ज भी है और धर्म भी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details