अम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल के दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अस्पताल को शुक्रवार को पूरी तरीके से सील कर दिया गया. इलाज के लिए आ रहे सभी मरीजों को वापस भेज दिया गया. अस्पताल को पूरी तरह खाली करा दिया गया.
अम्बेडकरनगर: कोरोना संक्रमित निकले CMS, जिला अस्पताल सील
अम्बेडकरनगर में सीएमएस के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है. इससे पहले यहां एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया था. अस्पताल के गेट पर पुलिस तैनात की गई है और अस्पताल को पूरी रह खाली करा दिया गया है.
सबसे पहले जिला अस्पताल में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद जिला अस्पताल के सीएमएस की तबीयत खराब हुई तो उनका भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है. सीएमएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है. परिसर को खाली करा दिया गया है. गेट पर पुलिस तैनात कर दी गयी है.
सीएमओ अशोक कुमार ने कहा कि जिला अस्पताल को सील किया जा रहा. जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल गेट पर मरीजों की काफी भीड़ थी, लेकिन सीएमएस के कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया है.