अम्बेडकरनगर:जनपद में विवेचक दारोगा का मनमुताबिक चार्जशीट लगाने के लिये आरोपी से बुलेट की मांग करने का ऑडियो वायरल हुआ है. आरोपी और दारोगा का ऑडियो सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा असलम अली को लाइन हाजिर कर दिया है.
बुलेट की हसरत ने छीन ली थानेदारी, SP ने किया लाइन हाजिर - पुलिस का ऑडियो वायरल
यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में एक दारोगा को काम के बदले बुलेट मांगना महंगा पड़ गया. दरअसल चार्जशीट लगाने के लिए दारोगा आरोपी से बुलेट की मांग कर रहा था, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. मामले के जानकारी में आने के बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर सीओ को इस बारे में जांच सौंपी है.
दरअसल मामला मालीपुर थाना का है, जहां मालीपुर थान क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना थाने में तैनात दारोगा असलम अली कर रहे थे. मुकदमा दर्ज कराने वाले शब्बीर का आरोप है कि दारोगा ने मुकदमे में चार्जशीट लगाने के लिए पहले उससे 7 हजार नकद लिए और अब एक बुलेट की मांग कर रहे हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि दारोगा के बुलेट मांग करने का ऑडियो भी सामने आया है, जिसके बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है.