अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता की धज्जियां जिले के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ही उड़ाते दिख रहे हैं. इसकी बानगी जिला अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के वितरण कैम्प का उद्धाटन के दौरान दिखी. कार्ड वितरण के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो लगे होर्डिंग और बैनरों को लगाया गया था. बता दें कि इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद थे.
मामला अम्बेडकरनगर जिले का के जलालपुर विधानसभा का है, जहां आदर्श आचार संहिता लागू है. जलालपुर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, जिसके लिए आज से नामांकन भी शुरु हो गया है. वहीं आदर्श आचार संहिता को ताख पर रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार खुद एक प्रोग्राम के तहत जिला अस्पताल में कैम्प का उद्घाटन कर लोगों को गोल्डन कार्ड बांट रहे थे.