अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के पालन को लेकर प्रशासन भी सख्ती से पेश आ रहा है. वहीं अब जिले के गलियों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. अब गलियों और सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अब ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई - अम्बेडकरनगर में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में लॉकडाउन के नियमों को लेकर प्रशासन अब और भी सख्त हो गया है. जिले के कई इलाकों में अब ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
लॉकडाउन कोरोना के संक्रमण को रोकने का एक कारगर तरीका है. इसके बावजूद भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. लोग चोरी छिपे अपने घरों से निकल महफिल सजाने में लगे हुए हैं. लेकिन अब ऐसे लोगों की खैर नहीं होगी.
इन लोगों पर अब तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. जिले के अकबरपुर और टाण्डा जैसे नगरों की गलियों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. सीओ टाण्डा अमर बहादुर का कहना है कि, ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. लॉकडाउन तोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.