अम्बेडकरनगर: लॉकडाउन के चलते रोजेदारों को कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रोजेदारों को फल और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने इसके डोर टू डोर आपूर्ति का निर्णय लिया है. इसके लिए डिलीवरी वाहन को डीएम ने रवाना किया.
अंबेडकरनगर : रोजेदारों को डोर-टू-डोर सामान डिलीवर करेगा प्रशासन - कोरोन वायरस
अम्बेडकरनगर जिले में रोजेदारों को फल और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने इसकी डोर-टू-डोर आपूर्ति का निर्णय लिया है.
दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को लोग रोजा खोलते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के कारण इन रोजेदारों को कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन इनका विशेष ध्यान रखने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन के चलते फल और अन्य जरूरी सामानों की उपलब्धता में कोई दिक्कत न हो. इसलिए प्रशासन ने पूरे जिले में डोर टू डोर डिलीवरी वाहन चलाने का निर्णय लिया.
बुधवार को डीएम ने कुछ वाहनों को रवाना किया, ये वाहन जरूरी सामान लेकर घर-घर जाएंगे, जिससे लोगों की जरूरत का सामान मिल सके और लॉक डाउन का पालन भी होता रहे.