अंबेडकरनगरः नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर किये गये निर्माण को प्रशासन ने आज जमींदोज कर दिया. सालों से अवैध निर्माण कर कपड़ा बनाने वाली पावर लूम फैक्ट्री पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया. जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. प्रशासन की इस सख्ती के बाद अब अवैध कब्जाधारियों में दहशत है.
मामला टांडा नगरपालिका के कस्बा पूरब का है. बताया जा रहा है कि टांडा नगर निवासी शाकिर नाम का व्यक्ति सालों पहले नगरपालिका की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. उस पर निर्माण भी कर लिया. अवैध रूप से बने इस निर्माण में वो पावर लूम लगा कर कपड़ा बनाने का कारोबार भी शुरू कर दिया. शाकिर की ये करतूत जारी रहा. लेकिन अवैध कब्जेदारों को लेकर सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन भी सक्रिय हुआ. आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर तहस नहस कर दिया गया.