उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नुजूल की जमीन पर पावर लूम लगा कर हो रहा था कपड़े का निर्माण, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर - पुलिस बल की मौजूदगी

अम्बेडकरनगर के नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर किये गये निर्माण को प्रशासन ने आज जमींदोज कर दिया. सालों से अवैध निर्माण कर कपड़ा बनाने वाली पावर लूम फैक्ट्री पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल गया.

etv bharat
प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

By

Published : May 24, 2022, 9:46 PM IST

अंबेडकरनगरः नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर किये गये निर्माण को प्रशासन ने आज जमींदोज कर दिया. सालों से अवैध निर्माण कर कपड़ा बनाने वाली पावर लूम फैक्ट्री पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया. जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. प्रशासन की इस सख्ती के बाद अब अवैध कब्जाधारियों में दहशत है.

मामला टांडा नगरपालिका के कस्बा पूरब का है. बताया जा रहा है कि टांडा नगर निवासी शाकिर नाम का व्यक्ति सालों पहले नगरपालिका की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया. उस पर निर्माण भी कर लिया. अवैध रूप से बने इस निर्माण में वो पावर लूम लगा कर कपड़ा बनाने का कारोबार भी शुरू कर दिया. शाकिर की ये करतूत जारी रहा. लेकिन अवैध कब्जेदारों को लेकर सरकार की सख्ती के बाद प्रशासन भी सक्रिय हुआ. आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर तहस नहस कर दिया गया.

प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

इसे भी पढ़े- चोरी करने की ऐसा सजा, चोर को ट्रक के आगे बांधकर लटकाया, देखें वीडियो

टांडा नगरपालिका के ईओ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवैध कब्जा को हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था. लेकिन हटाया नहीं गया. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध कब्जेदारों पर लगातार कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details