अम्बेडकरनगर: लॉकडाउन के बावजूद शराब की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए शनिवार को डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने छापेमारी शुरू की. प्रशासन की कार्रवाई में 38 विदेशी शराब की दुकानें और 4 मॉडल शॉप के रजिस्टर स्टॉक के सापेक्ष कम माल बरामद हुआ. इसके चलते विभाग ने शराब कारोबोरियों और दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
अम्बेडकरनगर: अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन की छापेमारी, 38 दुकान और 4 मॉडल शॉप को नोटिस - शराब की कालाबाजारी
अम्बेडकरनगर में शनिवार को आबकारी विभाग और पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की. छापेमारी में विभाग ने 38 विदेशी शराब की दुकानों और 4 मॉडल शॉप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
तीन गुने दाम पर बेच रहे शराब
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानों पर ताला लटक रहा था. इसके बावजूद दुकानदार चोरी छिपे शराब की कालाबाजारी करते रहे और निर्धारित दर से तीन गुना दाम लोगों से वसूल रहे थे. जिले में कई जगहों पर पुलिस ने कुछ शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की, लेकिन यह औपचारिकता में ही रह गया.
शराब की कालाबाजारी की आ रही थीं खबरें
शराब के अवैध कारोबार की खबरें लगातार आ रही थीं, जिसके बाद डीएम राकेश मिश्रा ने आबकारी विभाग और प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जिले में 38 अंग्रेजी शराब और 4 मॉडल शॉप पर छापा मारा. विभाग ने स्टॉक के रजिस्टर से मिलान किया तो कम माल बरामद हुआ. इसके चलते विभाग ने शराब कारोबारियों और दुकानदारों, मॉडल शॉप को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.