उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: सीएम योगी के दौरे पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, 200 मीटर पहले लगेगी वाहन पर रोक - अंबेडकरनगर ताजा समाचार

यूपी के अंबेडकरनगर में होने वाले सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए. प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है.

सीएम दौरे त्रिस्तरीय सुरक्षा तैनात.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:7 सितंबर को जलालपुर में होने वाले सीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा का खाका तैयार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों का गुरुवार को कमिश्नर और आईजी ने जलालपुर पहुंचकर जायजा लिया.

सीएम के दौरे पर जबरदस्त सुरक्षा घेरा.

सुरक्षा के लिहाज से 6 जगह बैरिकेटिंग की व्यवस्था

  • सात सितंबर को जलालपुर के एनडी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुचेंगे.
  • व्यवस्था को देखते हुए सीएम की सुरक्षा में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे.
  • कार्यक्रम के दौरान 7 सीओ, 800 सिपाही के साथ 3 कम्पनी पीएसी के हाथों में होगी कार्यक्रम की सुरक्षा.
  • सुरक्षा के लिहाज से रूट डायवर्जन के लिए 6 जगह बैरिकेटिंग होगी, साथ ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर होगी रोक.
  • सभी छोटे वाहन कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे.
  • ट्रैफिक व्यवस्था सम्भालने के लिए एक सीओ को अलग से जिम्मेदारी दी गई.

इसे भी पढ़ें:-अंबेडकरनगरः सीएम योगी के दौरे की तैयारियां पूरी, 273 करोड़ के योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 7 सीओ के साथ ही 800 पुलिसकर्मी और 3 कम्पनी पीएसी तैनात रहेगी. यातायात व्यवस्था के लिए 6 जगह बैरिकेटिंग की गई है. छोटे वाहनों को कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर पहले ही रोका जाएगा.
वीरेंद्र कुमार, एसपी, अंबेडकरनगर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details