अंबेडकरनगर:अपर जिला अधिकारी द्वारा फोन पर ठेकेदार को धमकी देकर पूर्वांचल विकास निधि से कराए जा रहे खड़ंजा निर्माण कार्य को रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है. ठेकेदार और एडीएम के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर अब हड़कम्प मच गया है. पूरे प्रकरण पर बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए एडीएम पर सार्वजनिक कार्य में बाधा डालने और गैर कानूनी कार्य करने का आरोप लगाया है.
मामला कटेहरी विकास खण्ड के ग्राम सूबेदार पूरा का है. गांव से प्राइमरी पाठशाला को जाने वाले मार्ग पर कुछ समय पहले विधायक निधि से कुछ दूरी तक खड़ंजा लगा था. विद्यालय तक जो दूरी बची थी, उस पर पूर्वांचल विकास निधि से खड़ंजा लगाने की स्वीकृति हुई. आरईएस विभाग ने इसका टेंडर कराया, जिसके बाद ठेकेदार द्वारा खड़ंजा का लगाने का कार्य चल रहा था.
एडीएम ने मुकदमा दर्ज कराने की कही बात
इस पर एडीएम पंकज वर्मा ने ठेकेदार को फोन कर धमकाते हुए तत्काल खड़ंजा लगाने का कार्य बंद करने और ईंट को उठाने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. एडीएम ने यह भी कहा कि यह खड़ंजा गलत तरीके से लग रहा है. मुकदमा दर्ज होगा तो ब्लैक लिस्टेड हो जाओगे. इसके बाद से कार्य बंद है. अब विद्यालय और गांव दोनों तरफ से खड़ंजा लगा है, लेकिन बीच में अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.