अंबेडकरनगर:अंबेडकरनगर में शासन की लाख कोशिशों के बावजूद सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टांडा नगर पालिका क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क से जुड़ा है. सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमित्ता बरते जाने का आरोप है. वही, ठेकेदार पर यह भी आरोप है कि उसने पुरानी सड़क से निकली तारकोल युक्त गिट्टियों का दोबारा सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया है. इधर, सड़क निर्माण को लेकर नगरवासियों में खासा आक्रोश है और लोगों का कहना है कि घटिया सड़क निर्माण से सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की मंशा पर ग्रहण लग रहा है.
वहीं, त्यौहारों के मद्देनजर नगर पालिका टांडा शहर के अंदर सड़कों के मरम्मत और निर्माण का कार्य कर रही है. बताया जा रहा है कि गत जुलाई माह में टांडा चौक से जुबेर चौराहे तक जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए नगर पालिका ने टेंडर कराया था. दो दिन पहले ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने जेसीवी मशीन से सड़क की गिट्टियां उखाड़ कर उसी स्क्रैप को दोबारा सड़क पर डाल रोलर चला दिया है. निर्माणाधीन सड़क पर पुरानी गिट्टियां डालने से नाराज शहरवासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है और काम बंद करा दिया है.