उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: ऑडिओ वायरल प्रकरण में घूसखोर बीडीओ के खिलाफ हुई कार्रवाई, मुख्यालय संबद्ध

अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार के मामले आम हो गए हैं. इसी बीच पक्का कार्य कराने के लिए टांडा बीडीओ का घूस लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद डीएम के आदेश पर दो सदस्य जांच कमेटी गठित की गई थी. रिपोर्ट के आधार पर टांडा बीडीओ पर कार्रवाई हुई है. सीडीओ ने बताया कि टांडा बीडीओ को मुख्यालय सम्बद्ध किया गया और जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय को टांडा बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है

By

Published : Sep 17, 2021, 10:13 AM IST

ऑडिओ वायरल
ऑडिओ वायरल

अंबेडकर नगर: जिले में घूसखोर बीडीओ के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. गठित जांच टीम की रिपोर्ट के बाद आरोपी बीडीओ सबिता सिंह को मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है. जिला कृषि अधिकारी को टांडा बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

पूरा मामला बसखारी ब्लॉक के ग्राम हुसैनपुर गिरन्ट का है. तत्कालीन ग्राम प्रधान रणजीत पासवान का आरोप है कि गांव में पक्का काम कराने के लिए गत मार्च माह में बीडीओ सविता सिंह से मिला तो उन्होंने स्वीकृत देने के लिए पहले एक लाख बीस हजार रुपये मांगा. बाद में 66 हजार रुपये टीए आलोक रंजन के माध्यम से लिया, लेकिन न तो काम हुआ और न ही पैसा वापस हुआ. पैसे के खेल का ऑडियो और व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट भी वायरल हुआ था, जिसमें बीडीओ सविता सिंह द्वारा पैसा लेने की बात सामने आई थी.

ऑडिओ वायरल प्रकरण में घूसखोर बीडीओ के खिलाफ हुई कार्रवाई

इसे भी पढ़ें-टीजीटी परीक्षा विवाद में जिला विद्यालय निरीक्षक और केन्द्र व्यवस्थापक निलंबित, डीएम ने भेजा पत्र

ऑडिओ में प्रधान साफ तौर पर कह रहा था कि मैडम 66 हजार रुपये लिए हैं. जिस पर बीडीओ ने कहा ठीक है. पंचायतों में फैले इस भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था. बताया जा रहा है कि गत बुधवार को जांच टीम ने सभी पक्षों का बयान दर्ज किया और उसी के रिपोर्ट के आधार पर टांडा बीडीओ सविता सिंह पर कार्रवाई हुई है. सीडीओ घनश्याम मीणा ने बताया कि टांडा बीडीओ सविता सिंह को मुख्यालय सम्बद्ध किया गया और जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय को टांडा बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details