अम्बेडकरनगरःलॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर निकले ई रिक्शा चालकों पर प्रशासन ने अपना डंडा चलाया है. पुलिस जिला मुख्यालय पर फर्राटा भर रहे 18 ई रिक्शा और उसके चालकों को पकड़ कर थाने ले आयी है. सभी ई रिक्शा चालकों को पुलिस हिरासत में बैठाया गया है.
अम्बेडकरनगरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई - action against e rikshaw driver
यूपी के अम्बेडकरनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने ई रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की है. पुलिस 18 ई रिक्शा चालकों को पकड़कर थाने पर ले गई है.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते जिले में टैक्सी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके कुछ ई रिक्शा यात्रियों को लेकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे है. साथ ही गैर प्रदेशों से आये यात्रियों को बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये लाने और ले जाने का कार्य कर रहे हैं.
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18 ई रिक्शा और उनके चालकों को पकड़कर अकबरपुर कोतवाली ले गई. जो ई रिक्शा पकड़ा गया है उनमें कुछ ऐसे हैं जो फल ,सब्जी व अन्य सामान ले कर जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है.