उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस: मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार, कांस्टेबल को लगी गोली - murder accused arrested in ambedkarnagar

अंबेडकरनगर में दिन दहाड़े डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले दो इनामिया अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है.

अंबेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़
अंबेडकरनगर में पुलिस मुठभेड़

By

Published : Jan 8, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 11:00 PM IST

अंबेडकरनगर: मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि 4 जनवरी को हुए डबल मर्डर केस की वारदात में पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार रात पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश भरत यादव के पैर में गोली लगी है, जबकि लल्लू पांडे को भागते हुए गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एनकाउंटर के दौरान एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मजगवा गांव में प्रधानी चुनाव और परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को लेकर अमित सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र से विवाद चल रहा था. अमित सिंह अपना नाम मलहूपुर से अपना नाम कटा कर मजगवां गांव में अपना नाम जुड़वाना चाहते थे, जिसका विरोध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा कर रहे थे. 4 जनवरी को अपने भाई सुरेंद्र मिश्र के साथ आपत्ति दर्ज करा कर तहसील से वह वापस लौट रहे थे. इस दौरान गांव पहुंचने से पहले बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. घटना में दोनो भाइयों को गोली लगी और दोनो को घायल अवस्था मे इलाज के लिए आजमगढ़ ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया था.

Last Updated : Jan 8, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details