उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: 11 सूत्रीय मांगोें को लेकर 10 दिनों से धरने पर बैठे लेखपाल

यूपी के अम्बेडकर नगर में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दस दिनों से धरने पर बैठे लेखपाल और प्रशासन आमने सामने हैं. जिला प्रशासन जहां लेखपालों पर एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की कार्रवाई कर रहा है, वहीं लेखपाल भी इस कार्रवाई से बेखौफ होकर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

etv bharat
11 सूत्रीय मांगोें को लेकर धरने पर बैठे लेखपाल

By

Published : Dec 19, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: यूपी के अम्बेडकर नगर में लेखपाल अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे तहसील और किसानों के धान खरीदी भी बुरा असर पड़ रहा है. लेखपालों के हड़ताल पर प्रशासन ने पहले चेतावनी दी. अब एस्मा के तहत लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड किया जा रहा है.

11 सूत्रीय मांगोें को लेकर धरने पर बैठे लेखपाल

प्रशासन की इस कार्रवाई के बावजूद लेखपाल अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्रदेश मुखिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लेखपालों ने मांग पूरी नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने का एलान किया है. लेखपालों का कहना है कि सरकार और प्रशासन से हम अपनी मांगें मांग रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसके कारण पूरे जनपद के लेखपाल 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

प्रशासन जो चाहे हमारे ऊपर कार्रवाई करे. चाहे हमें सस्पेंड क्यों न कर दे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती. हम मर जायेंगे पर यहां से नहीं उठेंगे.

राम चरन दूबे, जिला अध्यक्ष, लेखपाल संघ

ये भी पढ़ें:संतकबीर नगर: योगी सरकार में धान बेचने के लिए भटक रहे किसान

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details