अंबेडकरनगर:आमआदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का सोमवार को संजय सिंह जनसभा को संबोधित करने जलालपुर पहुंचे. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार, पूंजीपतियों की सरकार है. देश में कोयले का संकट जानबूझ कर पैदा किया गया है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल के मॉडल लागू किया जाएगा. हम जाति और धर्म के वोट बैंक की राजनीति नहीं करेंगे. हम बिजली, पानी और विकास को लेकर वोट बैंक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कोरोना काल में हर गांव में श्मशान बनवा दिए.
सोमवार को जलालपुर नगर में जनसभा को संबोधित करने के लिए सांसद संजय सिंह पहुंचने ही वाले थे कि कुछ दूरी पर पहले से मौजूद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाकर काली स्याही फेंकी गई. गाड़ी में लगे तिरंगे पर भी स्याही फेंकी गई. शीशा बंद होने की वजह से उन्हें स्याही नहीं लगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस तरह तिरंगे का अपमान किया है. इस मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के कुछ गुंडे कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कि भले ही मुझ पर हमला कराइए लेकिन तिरंगे का अपमान न करिए.