उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न पर शिकायत के लिये कार्यक्रम का आयोजन, नहीं पहुंचे फरियादी - अम्बेडकरनगर में महिला आयोग का कार्यक्रम

महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी बुधवार को महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामलों की सुनवाई के लिए अम्बेडकरनगर पहुंची. प्रचार-प्रसार के अभाव में बहुत ही कम संख्या में फरियादी कार्यक्रम में पहुंचे.

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे फरियादी
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे फरियादी

By

Published : Mar 4, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः जिले में हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए महिला आयोग की सदस्या संगीता तिवारी की मौजूदगी में विकास भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन यह कार्यक्रम औपचारिकता में ही सिमट कर रह गया और फरियादियों की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंच पायी.

कार्यक्रम में नहीं पहुंचे फरियादी.
महिलाओं के ऊपर बढ़ते हिंसा पर रोक लगाने और उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए महिला आयोग सक्रिय है. इसी कड़ी में महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनी और अधिकारियों को उनकी समस्या का हल करने का निर्देश दिया. पूरे कार्यक्रम में तीन से चार महिला फरियादी ही आईं, जिनमें कुछ जमीन विवाद के मामले से परेशान थीं, तो कुछ अपने ही परिवार से.

पढे़ं-रायबरेली में आयोजित किया गया संसदीय स्वास्थ्य मेला

कार्यक्रम में फरियादियों की कमी को लेकर महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी ने कहा कि महिला थाना बहुत अच्छा कार्य कर रहा है इसलिए फरियादी नहीं आए. कार्यक्रम का पता चलने पर और भी लोग आएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details