उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: क्वारंटाइन में रखे गए युवक की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कोरोना जांच के लिए मृतक का सैंपल भेजा गया है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है.

क्वारंटाइन में रखे गए युवक की मौत.
क्वारंटाइन में रखे गए युवक की मौत.

By

Published : Apr 28, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कोरोना जांच के लिए मृतक का सैंपल भेजा गया है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट आने तक शव को निगरानी में रखा जायेगा.

जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरा महमदपुर निवासी अजय शर्मा इलाहाबाद में रहता था और 25 अप्रैल को वहां से अकबरपुर आया था, जिसे रमाबाई महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.

बताया जा रहा है कि 26 तारीख को कोरोना जांच के लिए उसका सैम्पल भेजा गया था, लेकिन सोमवार को उसकी तबियत खराब हो गयी और उसे जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया. रात में उसकी मौत हो गयी. मृतक की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और उसके शव को अस्पताल में ही रखा गया है.

सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि सोमवार को उसकी तबियत खराब हुई थी. मृतक की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. रिपोर्ट के आने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: हर शाम रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन, कोई रोजेदार नहीं सोएगा भूखा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details