अंबेडकरनगर: जिले में क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. कोरोना जांच के लिए मृतक का सैंपल भेजा गया है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. सीएमओ का कहना है कि रिपोर्ट आने तक शव को निगरानी में रखा जायेगा.
जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरा महमदपुर निवासी अजय शर्मा इलाहाबाद में रहता था और 25 अप्रैल को वहां से अकबरपुर आया था, जिसे रमाबाई महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
बताया जा रहा है कि 26 तारीख को कोरोना जांच के लिए उसका सैम्पल भेजा गया था, लेकिन सोमवार को उसकी तबियत खराब हो गयी और उसे जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया. रात में उसकी मौत हो गयी. मृतक की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और उसके शव को अस्पताल में ही रखा गया है.