अंबेडकरनगर : जिले में कच्ची शराब के अवैध कारोबार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस भी एक सप्ताह के अंदर तीन बड़ी कार्रवाई कर चुकी है. बुधवार को टाण्डा एसडीएम अभिषेक पाठक और सीओ अमर बहादुर के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सलोना घाट, खरीकाबारी और आशाजीतपुर में छापेमारी की.
अंबेडकरनगर: लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने वाले 8 गिरफ्तार - uttar pradesh news
लॉकडाउन के दौरान अंबेडकरनगर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
शराबव के साथ पुलिस ने 20 कुंतल लहन भी बरामद किया
इस छापेमारी में 266 लीटर अवैध शराब के साथ-साथ 20 कुंतल लहन भी बरामद की गई. पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने दो अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की थी. सीओ अमर बहादुर का कहना है कि पुलिस छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है और आज 8 लोगों को और गिरफ्तार किया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST