उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने की ससुर की हत्या - अंबेडकरनगर हत्या ताजा खबर

अंबेडकरनगर जिले के हसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपनी बहन के ससुर की बांके से गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक बहन के प्रेम विवाह से नाराज था, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.

सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी फुटेज.

By

Published : Jul 27, 2020, 12:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले के हसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन के ससुर की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले बहन के बूढ़े ससुर का बांके से गला काटा, उसके बाद गोली मारकर मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

अपराध की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद.
मामला हसवर थाना क्षेत्र का है. उक्त थाना क्षेत्र निवासी हसवर बाजार के हबीबुर्रहमान के बेटे से एक लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद दोनों गैर जनपद में रहने लगे. लड़की के घर वालों को यह बात पसंद नहीं थी. आरोप है कि शुक्रवार को हंसवर थाना क्षेत्र के हंसवर बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने हबीबुर्रहमान पर पहले बांके से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्त्या कर दी. हत्या के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए.हत्या की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एक हाथ में गड़ासा और दूसरे हाथ में असलहा लहराते हुए मौके से फरार होने में कामयाब रहे. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कराने में जुटी है.पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक, मृतक के पुत्र पर पड़ोस की लड़की भगाने का आरोप है. लड़की के घर वाले लगातार लड़की को वापस करने का दबाव बना रहे थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के घर वालों ने ही हत्या करवाई है. एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी कराई जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details