अम्बेडकरनगरः जिले में नकली शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 990 लीटर नकली शराब के साथ 5 अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से एक कार और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
होली त्योहार पर जगह-जगह छापेमारी
होली त्योहार पर अक्सर जिले में बड़े पैमाने पर नकली शराब का कारोबार किया जाता है. ऐसे में अवैध शराब और उसके तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी के तहत गुरुवार रात टाण्डा सीओ के नेतृत्व में पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बरुआ जलाकी मोड़ पर एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 990 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने इसके साथ 5 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.