अंबेडकर नगर: जिले के कलवारीपुल के पास सेल्फी लेने के चक्कर में इंजीनियरिंग के पांच छात्र सरयू नदी में डूब गए. इसमें तीन छात्रों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. वहीं दो छात्रों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. डूबे छात्रों की तलाश में जिला प्रशासन लगा हुआ है. वहीं प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाखुश सैकड़ों छात्रों ने जिला प्रशासन का घेराव किया और जल्द छात्रों की तलाश करने की मांग की. प्रशासन ने एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया है.
यह था मामला
जिले में सोमवार की शाम कलवारीपुल के पास के पास सेल्फी लेने के चक्कर मे अकबरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्र नदी में डूब गए. जिनमें से 3 छात्रों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन छात्र देवांशु सिंह निवासी हापुड़ व तरुणेश शिवम निवासी लखनऊ का अभी तक सुराग नहीं लगा है. छात्रों के तलाश के लिए प्रशासन न गोताखोरों का एक दल तलाश के लिए भेज दिया. गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद भी छात्रों को बरामद नहीं किया जा सका. वहीं रात होने के कारण गोताखोरों ने तलाशी अभियान को रोक दिया. मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन की कार्रवाई से नाखुश सैकड़ों छात्रों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि प्रशासन डूबे छात्रों को खोजने को लेकर गंभीर नहीं है.