उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: पुलिस की कामयाबी, 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - 50 हजार ईनामिया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक 50 हजार और दो 25-25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
अम्बेडकरनगर में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार.

By

Published : Dec 15, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले की पुलिस के हत्थे इनामी बदमाश चढ़े हैं. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक 50 हजार और दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक ही दिन में 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते एसपी आलोक प्रियदर्शी.

29 नवम्बर की रात बसखारी थाना क्षेत्र के गांव मरौचा में अब्दुल बारी निवासी शिवतारा थाना आलापुर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसमें मुख्य अभियुक्त शेर बहादुर उर्फ मोनू यादव की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने मोनू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इस आरोपी को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-अंबेडकरनगर: सीएम के कार्यक्रम में लंच पैकेट का वितरण, बच्चे बोले- नहीं चाहिए ऐसा खाना

वहीं एक दूसरे गैंगेस्टर मामले में 25-25 हजार के दो इनामी पददू राम रावत और जगतू लोहार निवासी थाना खरियार जिला न्यायपारा उड़ीसा प्रदेश से गिरफ्तार किया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 50 हजार के इनामी सहित कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details