अंबेडकरनगरः जहरीली शराब से मौत और लोगों के बीमार होने के मामले में आबकारी विभाग के निरीक्षक सहित 4 लोगों को निलंबित किया गया है. आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही दीप नारायण वर्मा, आबकारी सिपाही सर्वेश कुमार और प्रदीप कुमार सिंह को निलम्बित किया गया है.
धीरे-धीरे करके कुल 16 लोगों की हुई मौत
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदूमपुर और शिवपाल गांव का है. शराब पीने से मौत की जानकारी पर जलालपुर से सपा विधायक गांव पहुंचे थे, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. जिला अस्पताल में भर्ती मरीज जैसराज के साथ आये परिजनों ने बताया कि गांव के करीब 12 लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हुई. सभी मरीजों को सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें से कुल 16 लोगों की मौत हो गई.