उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: 35 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 35 वर्षीय वीरभद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

35 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 12, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में खाकी से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक एके राय.

क्या है पूरा मामला

  • अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मौरा पारा निवासी 35 वर्षीय वीरभद्र सिंह खेमापुर स्थित एक डिग्री कालेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे.
  • बुधवार को बाइक से जाते समय रामनगर जमथरा के पास अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर वीरभद्र सिंह को 6 गोली मारी.

  • वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.


विद्यालय जाते समय उन्हें गोली मारी गई. परिवार वालों ने कुछ लोगों पर शंका व्यक्त की है, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
एके राय, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details