अम्बेडकरनगर:जिले में किसानों को उनके फसल की उचित कीमत देने के लिए सरकार ने गेंहू की खरीदारी शुरू कर दी है. इसके लिए प्रशासन ने 40 क्रय केंद्र बनाया है, जिसमें से 22 केंद्रों का संचालन शुरू हुआ है. हालांकि इन केंद्रों से किसानों की संख्या नदारद है. जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी.
बैठक के दौरान जिला विपणन अधिकारी अजीत सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में कुल चार एजेंसी खाद्य विपणन, कर्मचारी कल्याण निगम, भारतीय खाद्य निगम गेहूं क्रय हेतु संचालित किए गए हैं. इनमें कुल 40 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें आज तक 22 केंद्र संचालित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि किसान गेहूं विक्रय के लिए fcs.up.gov.in अथवा nfsa.up.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं, जो किसान इस साइट पर पंजीकरण नहीं करा पाते हैं वे क्रय केंद्रों पर प्रभारी से मौके पर आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, बैंक पासबुक तथा खतौनी की छाया प्रति के आधार पर पंजीकरण तत्काल सुनिश्चित करा सकते हैं.
15 अप्रैल 2020 से 15 जून 2020 तक गेहूं खरीद
खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया कि गेहूं खरीद की तारीख 15 अप्रैल 2020 से 15 जून 2020 तक तय किया गया है. इस दौरान सभी कृषक क्रय केंद्र पर पहुंचकर अपना गेहूं विक्रय कर सकते हैं. उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. बैठक के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी किसान गेहूं विक्रय हेतु आता है तो उसे लौटाया न जाए.