अम्बेडकरनगर : जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है. सोमवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने एक साथ 168 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. जिसमें 13 उपनिरीक्षक भी शामिल हैं. उपनिरीक्षकों के अलावा जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है, वे दो वर्षों से एक जगह जमे हुए थे. इतने तबादले के पीछे जनपद में कानून-व्यवस्था को चुस्त करने का हवाला दिया जा रहा है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले में 13 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के साथ ही दो थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है. गैर जनपद से आए राकेश कुमार गुप्ता को जैतपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि जैतपुर में थानाध्यक्ष रहे वीरेन्द्र कुमार राय अब टाण्डा थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाए गए हैं. गैर जनपद से ही आए अनिल कुमार सिंह को इब्राहिमपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इब्राहिमपुर के थानाध्यक्ष रहे संजय सिंह को अब स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है. टाण्डा थाने के एसएसआई मो. तनवीर व उपनिरीक्षक लवध्वज को अहिरौली थाने के लिए स्थानान्तरित किया गया है. टाण्डा से ही उपनिरीक्षक जंगेश हुसैन को अकबरपुर थाने भेजा गया है.
अम्बेडकरनगर : 13 उपनिरीक्षक समेत 168 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला - अम्बेडकरनगर समाचार
यूपी के अम्बेडकरनगर में सोमवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने 13 उपनिरीक्षकों समेत 168 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. राकेश कुमार गुप्ता को जैतपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा अलीगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक इनामुल्ला खां व राजेसुल्तानपुर थाने के दरोगा रणजीत सिंह को टाण्डा कोतवाली भेजा गया है. श्यामबदन यादव को भीटी से जहांगीरगंज, सिद्धनाथ पांडे को जलालपुर से अकबरपुर, शिव सिंह पाल को बसखारी से लहतोरवा चौकी, कैलाश सिंह यादव को अकबरपुर से पुलिस लाइन, रविशंकर मिश्र सम्मनपुर से जहांगीरगंज, सुधांशु वर्मा को उपनिरीक्षक यातायात से अकबरपुर और विजय प्रताप तिवारी को जहांगीरगंज से उपनिरीक्षक यातायात बनाया गया है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए इन सभी का ट्रांसफर हुआ है. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 168 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है.