अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल के सीएमएस और एक अन्य कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिसर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही अस्पताल को सैनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अस्पताल के 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. कोरोना जांच और क्वारंटाइन का वक्त पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन पर प्रशासन की पैनी नजर होगी.
अंबेडकरनगर: जिला अस्पताल के 150 कर्मचारियों को किया जाएगा क्वारंटाइन, होगी कोरोना जांच - अंबेडकरनगर में कोरोना वायरस की जांच
यूपी के अंबेडकरनगर जिला अस्पताल को सील करने के बाद अब प्रशासन अस्पताल के कर्मचारियों के क्वारंटाइन की व्यवस्था शुरू कर दी है. अस्पताल के तकरीबन 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर उनकी कोरोना जांच होगी. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा.
अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के कर्मचारियों की होगी कोरोना जांच
अस्पताल के लगभग 150 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, जो भी संदिग्ध दिखेगा उसकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी. पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
-अशोक कुमार,सीएमओ
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST