अम्बेडकर नगर: जिले में बगैर सूचना के 15 लोग क्वॉरंटाइन सेंटर से फरार हो गए. मामले में 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश की जा रही है. पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
अम्बेडकर नगर: क्वॉरंटाइन सेंटर से फरार हुए 15 लोग, मुकदमा दर्ज - कोरोना खबर
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में क्वॉरंटाइन सेंटर से 15 लोग फरार हो गए. फरार हुए लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इनकी तलाश की जा रही है.
![अम्बेडकर नगर: क्वॉरंटाइन सेंटर से फरार हुए 15 लोग, मुकदमा दर्ज lockdown in ambedkar nagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6715642-454-6715642-1586367862781.jpg)
मामला हसवर थाना क्षेत्र का है. परिषदीय विद्यालयों को क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया, लेकिन प्रशासन एहतियात के तौर पर आए हुए लोगों को क्वॉरंटाइन कर रहा है. हसवर थाना क्षेत्र के कई क्वॉरंटाइन सेंटरों से बुधवार को 15 लोग बगैर किसी सूचना के फरार हो गए. फरार होने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने इनकी तलाश शुरू कर दी. फरार हुए 15 लोगों के विरुद्ध थाना में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फरार हुए लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और इनकी तलाश की जा रही है. लोगों से अपील है कि लोग क्वॉरंटाइन के नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.