अम्बेडकरनगर:मेरठ में हुए एक जमात यानि कि धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे 14 लोगों को पुलिस ने क्वारंटाइन में भेज दिया है. कुछ ही दिन पहले मेरठ से लौटे इन लोगों की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बीती रात इन्हें उठा लाई और राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन में भेज दिया.
दरअसल, जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलनपुर के 14 लोग एक धार्मिक कार्यक्रम जमात में शामिल होने के लिए मेरठ गए हुए थे. अभी दो दिन पहले वहां से वापस लौटे हैं. जमात में शामिल होकर इनके लौटने की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी, प्रशासन हरकत में आया और बीती रात्रि ही इन सबको घरों से उठा लाई.
बताया यह भी जा रहा है कि इन लोगों ने पुलिस से अपना विरोध भी जताया. सभी 14 लोगों को प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कालेज में क्वारंटाइन के लिए भर्ती कराया है. हलांकि इनकी प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अम्बेडकरनगर: जमात में शामिल होकर मेरठ से लौटे 14 लोगों को प्रशासन ने किया क्वारेंटाइन - ambedkar nagar latest news
अम्बेडकरनगर में मेरठ जिले से वापस लौटे 14 लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन में भेज दिया है. बीते कुछ दिन पहले ही यह लोग मेरठ से जमात में शामिल होकर लौटे हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही इनको राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन में भेज दिया गया.
![अम्बेडकरनगर: जमात में शामिल होकर मेरठ से लौटे 14 लोगों को प्रशासन ने किया क्वारेंटाइन 14 लोगों को प्रशासन ने किया क्वारेंटाइन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6618586-398-6618586-1585736609347.jpg)
14 लोगों को प्रशासन ने किया क्वारेंटाइन
ये सभी लोग मेरठ में एक जमात में शामिल हो कर आये हैं. इन्हें मेडिकल कालेज में क्वारंटाइन के लिए रखा गया है.
- अभिषेक पाठक, टांडा एसडीएम
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST