उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जालंधर से 1200 मजदूरों को लेकर आज अकबरपुर पहुंचेगी श्रमिक एक्सप्रेस - अकबरपुर रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में शनिवार को 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके लिए डीएम और एसपी ने स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुविधा मुहैया कराने की तैयारियों का जायजा लिया.

1200 मजदूरों को लेकर जालंधर से अकबरपुर पहुंचेगी श्रमिक एक्सप्रेस.
1200 मजदूरों को लेकर जालंधर से अकबरपुर पहुंचेगी श्रमिक एक्सप्रेस.

By

Published : May 9, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेकरनगर: लॉकडाउन के चलते गैर प्रदेशों में फंसे मजदूरों को अब सरकार उनके गृह जनपदों में भेज रही है. ऐसे में शनिवार को 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अकबरपुर पहुंचेगी. ये मजदूर जालंधर से लाए जा रहे हैं. इन सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा, जहां इन्हें 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और इनका मास्टर कम्पाइल डाटा तैयार किया जाएगा.

श्रमिक एक्सप्रेस जालंधर से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर शनिवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. स्टेशन पर मजदूरों की भारी भीड़ के मद्देनजर उन्हें सुविधा मुहैया कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने की तैयारियों का डीएम और एसपी ने जायजा लिया.

डीएम और एसपी ने स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डीएम राकेश कुमार ने बताया कि समस्त प्रवासी मजदूरों का मास्टर कंपाइल डाटा लिस्ट तैयार किया जाएगा. स्क्रीनिंग के दौरान समस्त प्रवासी मजदूरों का नाम, संपूर्ण पता, मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर में अंकित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के आवागमन पर स्क्रीनिंग के लिए 25 टीमें लगाई जाएंगी. मजदूरों को 7 दिन तक क्वारंटाइन करने के बाद उनकी दोबारा जांच होगी और जिन लोगों को यहां से छुट्टी मिलेगी वे घर पर 21 दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे.

ये भी पढ़ें-अंबेडकरनगर : लॉकडाउन में मिली राहत के बाद सड़कों पर उमड़ी भीड़

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details