उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: कुंभ में 13 से 16 फरवरी तक होगा वीवीआईपी का रेला

कुंभ में तीसरे शाही स्नान के बाद ही मेला क्षेत्र में नेता, मंत्रियों का संगम होने जा रहा है. आने वाले 15 दिनों के अंदर कई प्रदेशों के राज्यपाल से लेकर मंत्री और नेताओं का आगमन होगा.

kumbh

By

Published : Feb 8, 2019, 10:43 PM IST

प्रयागराज:तीसरे शाही स्नान के बाद अब मेला क्षेत्र में नेता और मंत्रियों का संगम होने जा रहा है. आने वाले 15 दिनों के अंदर कई प्रदेशों के मंत्री, नेताओं और राज्यपाल का आगमन होगा. यह कुम्भ की दिव्यता और भव्यता देखने आएंगे. इस दौरान पीएम भी कुम्भ में आकर नेता मंत्रियों के साथ बैठक करने की सम्भवना बताई जा रही है.

13 से 16 फरवरी को होगा वीवीआईपी साही स्नान.


16 फरवरी को उप राष्ट्रपति वैकेंया नायडू मेले में आएंगे. वह विशेष प्लेन से बहमौरी एयरपोर्ट 10 बजे पहुंचेगे. इसके बाद वह एयरपोर्ट से निकलकर सीधे अरैल घाट परामर्श निकेतन आश्रम में पहुंचेगे. उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. इसी बीच पीएम मोदी की आने की संभावना भी जताई जा रही है.


इसी के तहत 13 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कुम्भ मेले की दिव्यता देखने के लिए कुम्भ नगर पहुंचेंगे. वह 13 अखाड़ो के प्रतिनिधियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके बाद बैठक करेंगे. इसके बाद जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर आशीष लेंगे. इस अवसर पर शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, डिप्टी सीएम केशव व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details