उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मां गंगा का किया पूजन-अर्चन - कुंभ 2019

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को प्रयागराज कुंभ मेला पहुंचे. उन्होंने त्रिवेणी संगम पर मां गंगे का विधिवत पूजन-अर्चन किया. उपराष्ट्रपति के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह और राज्यपाल ने भी पूजन-अर्चन किया. साथ ही उपराष्ट्रपति ने संगम घाट पर तीर्थ पुरोहितों से आशीर्वाद लिया.

प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

By

Published : Feb 16, 2019, 1:26 PM IST

प्रयागराज : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को कुंभ मेला पहुंचे. यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम पर मां गंगे का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया. उनके साथ पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी गंगा पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि त्रिवेणी संगम पर चल रहा आयोजन अपने आप में अतुलनीय, दिव्य और भव्य है.

प्रयागराज पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू


उपराष्ट्रपति संगम त्रिवेणी पर लगभग 11:30 बजे पहुंचे. उनके साथ पहुंचे राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सबसे पहले संगम घाट पर तीर्थ पुरोहितों से प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद त्रिवेणी तट पर बने पूजा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन अर्चन किया. साथ ही त्रिवेणी तट पर चल रहे आयोजन की सफल कामना भी की.


उपराष्ट्रपति के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह और राज्यपाल ने भी पूजन-अर्चन किया. इस दौरान हर-हर गंगे के जयकारे लगे रहे और पूजा-पाठ, आरती से पूरा संगम नोज का वातावरण गुंजायमान और भक्तिमय हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details