उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जूना अखाड़े की शैलजा देवी जीत चुकी हैं कई मेडल... - सीएम योगी

शैलजा देवी  गिरी इंटरनेशनल बास्केटबॉल कैप्टन रह चुकी हैं और कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

जूना अखाड़े की शैलजा देवी

By

Published : Feb 9, 2019, 3:55 AM IST

माथे पर लाल रंग की बिंदिया और शरीर पर भगवा रंग के वस्त्र धारण किए यह महिला सन्यासी और कोई नहीं जूना अखाड़े की शजल शैलजा देवी है. शैलजा देवी से मिलने के लिए लंबी लाइने लगती हैं.

ईटीवी भारत से बात करतीं जूना अखाड़े की शैलजा देवी


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शैलजा देवी गिरी इंटरनेशनल बास्केटबॉल कैप्टन रह चुकी हैं और कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में शैलजा देवी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें बताई. उन्होंने बताया कि उन्होंने 19 साल की उम्र में अध्यात्म में रुची दिखाई और आखिरकार इसी मार्ग को अपनाया.

शैलजा देवी बताती हैं कि उन्हें काफी दिक्कतें आई लेकिन उन्होंने मन में ठान ली थी. उन्होंने बताया कि नई वस्तु को स्वीकारने में समय लगता है जो उनके साथ भी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details