उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ में आयोजित हुआ संतों का सम्मेलन, जैविक खेती पर दिया गया जोर - प्रयागराज न्यूज

रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से उत्पन्न कृषि उत्पाद भिन्न-भिन्न बीमारियां पैदा कर रही हैं. इसलिए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है, तो जैविक कृषि को अपनाना ही पड़ेगा.

संतों ने जताई चिंता

By

Published : Feb 7, 2019, 8:03 PM IST


प्रयागराज: जिले में चल रहे विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला के संगम लोहमार्ग पर स्थित भक्ति वेदांत नगर काशी के पंडाल में गो रक्षा, राष्ट्र रक्षा और जैविक खेती विषय पर एक संत का सम्मेलन का आयोजन हुआ. यहां आए साधु-संतों ने जैविक खेती पर अपनी बात रखी और इसे अपनाने पर जोर दिया.

साधुओं ने जैविक खेती पर दिया जोर

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां खेती किसानों की जीविका एक महत्वपूर्ण जरिया है. बीते कुछ सालों से लगातार रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी की सेहत और उर्वरकता खराब हो रही है. इससे किसान बहुत परेशान हैं. साथ ही रासायनिक उर्वरक का बहुत अधिक प्रयोग बीमारियों का कारण भी है. कुंभ मेला में आयोजित सम्मेलन में साधु-संतों ने अपनी चिंता व्यक्त की और किसानों से पुरानी पद्धति को वापस लेकर आने को कहा. साधु संतों ने संगोष्ठी के माध्यम से खेती में जैविक उर्वरक के इस्तेमाल पर जोर दिया.

सम्मेलन में बोलते हुए गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि जैविक उर्वरकों के प्रयोग से 80% बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है. रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से उत्पन्न कृषि उत्पाद भिन्न-भिन्न बीमारियां पैदा कर रही हैं. इसलिए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है, तो जैविक कृषि को अपनाना ही पड़ेगा.

सम्मेलन में आए हुए साधु संतों ने कहा कि सरकारों के पास मत्स्य पालन, सूअर पालन और मुर्गी पालन के लिए विभिन्न योजनाए हैं, लेकिन गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए न तो कोई नीति है और न ही नीयत. सरकार के पास गोवंश के संवर्धन के लिए कोई बजट भी निर्धारित नहीं है. इस स्थिति को बदलना पड़ेगा तभी हम भारत को समृद्ध एवं स्वस्थ बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details