उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर एलान, 'नरेंद्र मोदी तुम आगे बढ़ो निर्मोही अखाड़ा साथ है' - प्रयागराज

प्रयागराज कुंभ मेले में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लगातार चल रहा है. वहीं निर्मोही अखाड़ा ने कहा कि अयोध्या में रामलला का ही मंदिर बनेगा और मंदिर का निर्माण पीएम मोदी और सीएम योगी कराएंगे, निर्मोही अखाड़ा उनके साथ है. साथ ही मस्जिद निर्माण की बात को झूठा ठहराया.

निर्मोही अखाड़े का एलान

By

Published : Feb 2, 2019, 7:22 PM IST


प्रयागराज : कुंभ मेले के आगाज के साथ ही राम मंदिर निर्माण का मुद्दा लगातार चल रहा है. राम मंदिर निर्माण पर हर एक संत अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है. वहीं निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेन्द्र दास ने कहा की अयोध्या में रामलला का ही मंदिर बनेगा और मंदिर का निर्माण पीएम मोदी और सीएम योगी कराएंगे. इस शुभ कार्य में निर्मोही अखाड़ा उनके साथ है.


उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि से एक किलोमीटर पर मस्जिद निर्माण की बात सरा सर झूठी है. मंदिर निर्माण होगा और राम जन्म भूमि में और कुछ नहीं बनेगा.

जानकारी देते निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास


पीएम मोदी ही बनाएंगे राम मंदिर
निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास ने कहा कि मंदिर बनेगा और बहुत जल्द बनेगा. उन्होंने कहा कि वेलोग पीएम के साथ हैं. सभी संतों को उनके ऊपर भरोसा है कि वह बहुत जल्द कोई न कोई कदम उठाएंगे. मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी को एक और मौका देना चाहिए, जिससे भव्य मंदिर का निर्माण हो सके. निर्मोही अखाड़ा पूरी तरह से पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ है.


निर्मोही अखड़े के महंत राम दास ने कहा कि धर्म संसद से रास्ते निकाले जा रहे हैं. मंदिर निर्माण के रास्ते बनने तय हो गए हैं. बहुत जल्द भव्य मंदिर का निर्माण नरेंद्र मोदी के हाथ होगा. हाल में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को प्रस्ताव भेजा है कि जो निर्वादित जमीन है 86 एकड़ का, वहां पर निर्माण कार्य शुरू होने की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि जैसे ही अयोध्या में जमीन का मामला हल हुआ, वैसे ही भव्य मंदिर मोदी सरकार बनाएगी. सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा और रामलला का भव्य मंदिर पीएम मोदी बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details