उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुभ 2019: बसंत पंचमी स्नान के लिए रूट डायवर्ट, भारी वाहनों पर लगी रोक

बसंत पंचमी को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मुख्य स्नान को लेकर शहर के कई रूट भी डायवर्ट किए गए हैं.

मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री

By

Published : Feb 9, 2019, 10:24 AM IST

प्रयागराज: बसन्त पंचमी पर होने वाले तीसरे शाही स्नान को देखते हुए शहर और मेला क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है. जनपद में भारी वाहनों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जिले के बाहर रूट डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे भारी वाहन प्रयागराज में प्रवेश न कर सकें.

शहर के कई रूट हुए डायवर्ट.


मेला क्षेत्र में सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई है. किसी भी प्रकार से कोई वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. शनिवार से 11 फरवरी तक शहर के सिविल लाइन, एमजी मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर ई रिक्शा भी पूरी तरह से बैन हैं. मौनी अमावस्या स्नान को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजार को भी 10 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.


मेला प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरे रूट को ट्रैफिक से दूर किया गया है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने लोगों को पर्व के दिन कार, बाइक और अन्य वाहन प्रयोग करने पर रोक लगा दी है.


शनिवार की शाम से ही प्रयागराज आने वाले सभी वाहन आउटर पार्किंग पर ही खड़े किए जाएंगे. लखनऊ, प्रतापगढ़ से आने वाले वाहनों को बक्शी बांध कछार में खड़ा कर दिया जाएगा. वहीं झूंसी की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को चीनी मील के पास बने पार्किंग पर ही पार्क किया जाएगा. साथ ही नैनी की ओर से आने वाले वाहनों को भी आउटर पार्किंग पर रोक दिए जाएगा.


कुम्भ मेला क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शनिवार से शटल बस फ्री सेवा देगी. बसंत पंचमी स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से कोई किराया नहीं देना होगा. 11 फरवरी तक रोडवेज 500 से अधिक शटल बस चला रही है, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी भी तरह से असुविधा नहीं हो. इसके लिए बस स्टेशन शहर के बाहर बनाए गए अस्थाई बस अड्डों से संचालित होंगी. इसके साथ ही तीसरे प्रमुख शाही स्नान को लेकर रेलवे प्रशासन से लेकर परिवहन विभाग ने कमर कस भी ली है.


बसन्त पंचमी प्रमुख स्नान पर्व को ध्यान में रखकर जनपद के डीएम सुहास एलवाई ने निर्देश दिया है कि 9 से 11 फरवरी तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. स्नान में अधिक भीड़ आने संभावना है जिसके लिए रूट भी डायवर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details