कुम्भ: प्रयागराज पहुंचे फ़िल्म स्टार रवि किशन, कहा-सब कुछ फैंटास्टिक - Prayagraj News
कुंभ नगरी पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि कुंभ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह सब प्रभु भोलेनाथ की कृपा से संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकल में फिल्मों की शूटिंग हो रही है उसे देखते हुए इलाहाबाद में भी फिल्में बननी शुरू होनी चाहिए क्योंकि इलाहाबाद शूटिंग की नजर से एक बेहतरीन जगह है.
भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन
प्रयागराज : कुंभ मेला पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है और यह सब शिव की कृपा से संभव हुआ है बिना उनकी कृपा से आज हमारा यहां आना संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला को लेकर के जो दिव्य कुमकुम की परिकल्पना की गई थी उसके लिए की पूरी व्यवस्था की गई है और सब बहुत ही फैंटास्टिक है. इसके लिए बहुत से लोगों ने दिन रात एक कर के सारा इंतजाम किया है.
उन्होंने पुलिस व्यवस्था स्वास्थ्य और अन्य सभी व्यवस्थाओं पर कहा कि सरकार ने इस बार बहुत अधिक ध्यान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को बधाई दी कि उन्होंने कुंभ मेले के लिए दिल खोलकर के मदद की है और इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. साथ ही साथ इसमें लगे उन सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया जिनकी मेहनत से यह दिव्य स्वरूप दिख रहा है.
रवि ने कहा कि प्रयागराज फ्लाइट कनेक्टिविटी से जुड़ गया है अब यहां पर फिल्म की शूटिंग भी होनी चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक फिल्में बन रही है आगे इस तरह की चीजें जरूर संभव होंगी.