उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों के पैर धोकर बोले पीएम मोदी, उम्र भर इनसे रहेगा नाता - स्वच्छ कुंभ

स्वच्छता अभियान को आंदोलन बनाने वाले पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छ कुंभ के रूप में हुई है.

प्रयागराज

By

Published : Feb 24, 2019, 9:32 PM IST

प्रयागराज: शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे. कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने संगम तट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम ने त्रिवेणी संगम पर दुग्धाभिषेक किया. इसके साथ सफाई कर्मियों के पैर धोकर एक नई मिसाल पेश की. पीएम मोदी ने कहा कि इनसे भर का नाता बन गया है.

स्वच्छता अभियान को आंदोलन बनाने वाले पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छ कुंभ के रूप में हुई है. पीएम मोदी ने मंच से स्वच्छता ग्रहिओं और पुलिसकर्मियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया. इसके साथ ही अपील की कि स्वच्छता से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. पीएम मोदी के साथ मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

देखें स्पेशल रिपोर्ट.

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व में कुंभ मेले की साफ सफाई की चर्चा है. कुंभ में आने वाले 20-22 करोड़ श्रद्धालुओं की जिम्मेदारी आप पर थी. वह स्वच्छ वातावरण में निर्मल गंगा में स्नान कर सके वह आपने करके दिखाया और दुनिया के सामने यह साबित कर दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है. आज जिन सफाई कर्मियों के चरण धो करके हमने आशीर्वाद लिया है अब उनसे हमारा नाता उम्र भर रहेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार कुंभ की पहचान स्वच्छ कुंभ के रूप में हुई है. दिल्ली में रहते हुए बीते डेढ़ महीने से सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई कर्मियों के कार्यों को जानते रहे हैं. आज यहां पर आकर के वह चीजें देखने को मिली और यह भी देखने को मिला इससे पहले गंगा की निर्मलता कभी नहीं रही. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बगैर अपनी तकलीफ दूसरों को बताएं दूसरों की सेवा में लगे रहे. यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात रही है. आज दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ के साथ-साथ स्वच्छता का भी संदेश पूरी दुनिया में गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details