उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : प्रियंका के मनइया घाट आगमन पर कार्यकर्ताओं में दिखा खास उत्साह - प्रयागराज न्यूज

यूपी के प्रयागराज जिले से सोमवार को प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा की शुरुआत हुई. यह यात्रा गंगा किनारे मनइया घाट से शुरु हुई. इस दौरान घाट पर मौजूद कार्यकर्ताओं में प्रियंका के आगमन को लेकर भारी जोश दिखाई दिया. प्रियंका ने भी पूरी गर्मजोशी से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहां मौजूद बुजुर्गों से आशीर्वाद भी लिया और यूनिवर्सिटी के छात्रों से राजनीति पर चर्चा भी की.

मनइया घाट पर लोगों से की मुलाकात

By

Published : Mar 18, 2019, 2:15 PM IST

प्रयागराज : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को दोपहर प्रयागराज के मनइया घाट पर पहुंची. यहां से स्टीमर के माध्यम से उन्होंने वाराणसी के लिए अपनी जल यात्रा प्रारंभ की. उनके मनइया घाट आगमन पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए.

मनइया घाट पर लोगों से की मुलाकात

प्रियंका गांधी ने घाट पर पहुंचकर सुबह से ही इंतजार में खड़े कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और उसे हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया. फिर वहां मौजूद बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया भी लिया. कार्यकर्ताओं के साथ घुल मिल जाने से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका हार्दिक धन्यवाद किया और उन्हें पुनः यहां आने का न्योता भी दिया. साथ ही उनकी यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

इसके बाद वह सीधे स्टीमर में सवार हुईं. यहां उनके साथ यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद थे, जिनके साथ उन्होंने छात्र राजनीति के बारे में चर्चा करनी शुरू कर दी. रवाना होने से पहले उन्होंने स्टीमर पर खड़े होकर सभी कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. साथ ही मुस्कान भरे चेहरे से सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details