प्रयागराज: घटना 23 फरवरी की है. बीएमएस की छात्रा को वाराणसी जाते समय कुछ लोगों ने गाड़ी से उतार लिया. छात्रा के भाई को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी छात्रा को अपने साथ ले गए. करीब 10 से 11 घंटों तक आरोपियों ने छात्रा को अपने साथ रखा. छात्रा के साथ आरोपी लगातार मारपीट करते रहे और उसका रेप किया. 24 फरवरी को घटना की सूचना किसी तरह पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रयागराज: छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अस्पताल में मिलने पहुंचे फूलपुर सांसद - छात्रा से गैंगरेप
मामला प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र का है, जहां पर कॉलेज जा रही छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया. आरोपी उसे जबरन गाड़ी से उतारकर अपने साथ ले गए और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पीड़ित छात्रा से मिलने पहुंचे फूलपुर सासंद ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.
घायल छात्रा का इलाज जिले के डफरिन अस्पताल में कराया जा रहा है. छात्रा की हालत सामान्य बताई जा रही है. फूलपुर के सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने सोमवार को पीड़ित छात्रा से मिलकर उसका हालचाल लिया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया. सांसद ने कहा कि देश की सरकार एक तरफ जहां 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ छात्रा के साथ दुष्कर्म होना बहुत ही निंदनीय घटना है.
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि छात्रा और वह पहले साथ में पढ़ाई करते थे. आरोपी ने यह बात कबूली है कि अन्य दो लोग उसकी जान पहचान के थे. पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.